home page

बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई, वाहन जब्त

 | 
बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई, वाहन जब्त


बलौदाबाजार, 11 मई (हि.स.)। बिना अनुमति के बोर खनन करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार सुबह 4 बजे किसान द्वारा अपने खेत में बिना अनुमति के बोर खनन कराते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने बोर खनन कार्य बंद कराया और मौक़े से बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम लकडिया में किसान सहदेव के खेत पर बिना अनुमति के बोर खनन किया जा रहा था। मौक़े पर एसडीएम पलारी दीपक निकुंज एवं तहसीलदार सहित राजस्व की टीम ने बोर खनन अनुमति सम्बंधित दस्तावेज की मांग की लेकिन कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी पलारी के सुपुर्द किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि, कलेक्टर दीपक सोने ने जिले में 30 जून 2025 तक बोर खनन पर प्रतिबन्ध लगाया है। इस अवधि में बोर खनन के लिए एसडीएम से विधिवत अनुमति लेना होगा। बिना अनुमति के बोर खनन पर कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर