home page

दूरस्थ ग्रामों में आयोजित शिविर से समृद्धि की ऊँचाइयों की ओर एक कदम

भारत सरकार के उद्देश्य को पूरा करते हुए, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद स्तर पर योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिले के सभी जनपदों में सतत रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
 | 
ew

महासमुंद : भारत सरकार के उद्देश्य को पूरा करते हुए, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद स्तर पर योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिले के सभी जनपदों में सतत रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में, महासमुंद जनपद पंचायत के अंतर्गत बोडरा गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संदीप दीवान, चन्द्रहास चन्द्राकर, धरम पटेल, गणेश नायक, मेनका साहू, मानसिंग साहू, हेमलाल साहू, और पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती टिकेश्वरी ध्रुव सहित अन्य कई महत्वपूर्ण व्यक्तियाँ मौजूद थीं। सरपंच सदानंद सेन और ग्रामीण जन समूह ने भी इस अद्वितीय घड़ी में भाग लिया।

यह यात्रा नागरिकों को उनके अधिकार और सरकार की योजनाओं के बारे में सचेत करने का मौका प्रदान करती है, जिससे उन्हें लोकल विकास में सहभागी बनने का अवसर मिलता है। इस योजना से उन लोगों को भी लाभ होगा जो अपनी आवश्यकताओं के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत नहीं हैं।

इन शिविर स्थलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन भी पहुंच रही है। जिसका स्वागत ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया। मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी गई। सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान ने इस अवसर पर कहा कि संकल्प यात्रा पात्र हितग्राहियों को लाभ सुनिश्चित करता है। गरीबों को आवास मिलेगा। गरीब महिलाओं के घर में अब धुआं से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को शपथ दिलाया और बच्चों को अन्नप्रासन्न और गर्भवती महिलाओं को गोदभराई का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाएं जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।