home page

कोरबा : एंटी रैबीज टीकाकरण हेतु दशहरा मैदान में नाै दिसम्बर को लगेगा शिविर

 | 
कोरबा : एंटी रैबीज टीकाकरण हेतु दशहरा मैदान में नाै दिसम्बर को लगेगा शिविर


कोरबा 08 दिसम्बर (हि.स.)। पालतू एवं आवारा कुत्तों, बिल्लियों का एंटी रैबीज टीकाकरण एवं कृमि दवा वितरण हेतु डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-वन स्थित दशहरा मैदान में मंगलवार 09 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। समस्त कुत्ता, बिल्ली पालकों एवं पशु प्रेमियों से निगम द्वारा अपील की गई है कि वे अपने डाॅग, बिल्ली को शिविर में लाये तथा निःशुल्क टीकाकरण कराएं।

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. संजय तिवारी ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा एवं पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण व कृमि दवा वितरण के लिए शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दशहरा मैदान आरपी नगर फेस-1 में आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुत्तों के काटने की घटनाएं हो रही हैं, काटने से होने वाले संक्रामण की रोकथाम हेतु एंटी रैबीज टीकाकरण का यह कार्य कराया जा रहा है, उन्होंने बताया कि एंटी रैबीज टीकाकरण एवं कृमि दवा वितरण का यह कार्य पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगा, अतः डाॅग, बिल्ली के पालकगण इस शिविर का लाभ उठाएं तथा अपने पालतू डाॅग व बिल्ली को शिविर में लाकर निशुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी