Notebandi: 2000 रुपये के नोट बदलने से पहले चेक कर लें बैंक हॉलिडे लिस्ट

 | 
  RBI ने एक बार फिर से नोटबंदी का ऐलान कर दिया है. इस बार बैंक ने 2000 रुपये के चलन को तत्काल वापस लेने की घोषणा की है.आरबीआई के आदेश के बाद 23 मई से पूरे देश में नोटबदली का दौर शुरू हो गया है. इसके लिए आम लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. मई एक तरह से खत्म हो चुका है. जून शुरू होने वाला है. अगर आप भी मई की भीड़ से बचना चाहते हैं और जून में अपने 2000 रुपये के नोटों को बदली कराना चाहते हैं तो उससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि आखिर जून के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद हैं. इसके बाद ही आपको बैंक जाने की प्लानिंग करनी चाहिए. आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार रविवार और शनिवार को मिलाकर जून के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वैसे पूरे देश में राज्य में अलग-अलग त्योहार और उत्सव के हिसाब से बैंकों में अवकाश होता है. जून हॉलिडे लिस्ट 4 जून को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा. 10 जून को दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा. 11 जून को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा. 15 जून को वाईएमए डे और राजा संक्रांति मनाई जाएगी और आईजॉल और भुवनेश्वर में बैंकों का अवकाश रहेगा. 18 जून को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा. 20 जून को कांग एवं रथयात्रा का उत्सव होता है. इस अवसर पर भुवनेश्वर और इंफाल में बैंकों का अवकाश रहेगा. 24 जून को चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा. 25 जून को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा. 26 जून करची पूरा का मनाई जाती है, इस मौके पर अगरतला में अवकाश रहने के आसार हैं. 28 और 29 जून को देश भर में बकरीद मनाई जाएगी और दोनों दिनों में देश के अलग-अलग कोनों में बैंक बंद रहने वाले हैं. 30 जून को रेमना नी के मौके पर आईजॉल और भुवनेश्वर में बैंकों का अवकाश रहेगा.