1700 करोड़ रायपुर नगर निगम का बजट, आय बढ़ाने ग्रीन बांड जारी होगा

 | 
1700 करोड़ रायपुर नगर निगम का बजट, आय बढ़ाने ग्रीन बांड जारी होगा छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने 6 मार्च को बजट पेश किया. मुख्यमंत्री ने बजट में कई सौगाते दी. अब वहीं 21 मार्च यानी कल रायपुर नगर निगम का बजट पेश होगा है. कल सुबह 11 बजे रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन के प्रथम तल स्थित महापौर कार्यालयीन एजाज ढेबर बजट पेश करेंगे. रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर अभिभाषण करेंगे। जिसके बाद महापौर बजट पेश करेंगे. बता दें कि मार्च को होने वाली बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बैठक ली थी. बैठक में सभापति, एमआईसी सदस्य मौजूद थे. बैठक में प्रश्नकाल को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. बजट को लेकर तैयारियों पर विचार-विमर्श किया. सामान्य सभा की बैठक के पूर्व नगर निगम सत्ता पक्ष पार्षद दल के जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षदगणों के साथ एजेंडावार तैयारियों के सन्दर्भ में चर्चा की गई. इस दौरान नगर निगम अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा, निगम सचिव विनोद पाण्डेय मौजूद रहे है।