गौवंश तस्करी में सक्रिय कुख्यात निगरानी बदमाश रमेश यादव पर जिला बदर की कार्रवाई
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 08 दिसंबर (हि. स.)। जिले में गौवंश तस्करी और लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आदतन निगरानी बदमाश रमेश यादव के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई के लिए पुलिस ने विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को भेजा है। आरोपित पर गौ तस्करी के अलावा जान से मारने की धमकी देने, चोरी करने सहित विभिन्न गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित रमेश यादव (43 वर्ष), पिता बुडगा यादव, निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण, के विरुद्ध कुल 06 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें चोरी, पशु तस्करी और धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ 02 प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयाँ भी की गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वह वर्ष 2017 से जांजगीर-चांपा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में गौवंश की अवैध तस्करी में सक्रिय रहा है। लगातार कार्रवाई के बावजूद भी उसने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित की गतिविधियों से क्षेत्र के गौ-सेवकों में असंतोष, आम नागरिकों में भय का माहौल और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई थी। ऐसे में उसकी हरकतें शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन रही थीं।
पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद आरोपित के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया, जिससे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 और 5 के तहत जिला बदर की कार्रवाई के लिए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर जांजगीर-चांपा को भेजा गया है। प्रशासन अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

