home page

सीतारमण ने उमर अब्दुल्ला के प्रयासों की सराहना की

 | 
सीतारमण ने उमर अब्दुल्ला के प्रयासों की सराहना की


नई दिल्‍ली, 06 दिसंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के प्रयासों की सराहना की है।

सीतारमण ने शनिवार को यहां एक अखबार के लीडरशिप समिट में 2019 से भारत की आर्थिक यात्रा पर चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे दुनियाभर में और देश के अंदर कई मुश्किलों से बना समय बताया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को आर्थिक मजबूती और खास पॉलिसी दखल का एक अहम उदाहरण बताया।

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बड़ा झटका लगने के बाद भी केंद्रशासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने का काम चल रहा है। जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था की बारीकियों पर ध्यान दिया है, कमज़ोर अर्थव्यवस्था को हटाकर उसे आगे बढ़ाया है ताकि वह तेज़ी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर बैंक का फिर से खड़ा होना ऐसी चीज़ है जिस पर देश को गर्व हो सकता है।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अर्थव्‍यस्‍था को स्थिर करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनसे दो बार मुलाकात की। उन्होंने कहा, मुझे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की तारीफ करनी चाहिए जो मुझसे दो बार मिले, टूरिज्म सेक्टर के ठप होने के बाद इकॉनमी को ठीक करने पर ध्यान दिया।

सीतारमण ने कहा कि मुझे फ्रीबीज (मुफ्त में चीजों को देने) की चिंता इसलिए नहीं है कि कुछ राज्य फ्रीबीज दे रहे हैं, बल्कि इसलिए है क्योंकि उनका बजट इसे अफोर्ड नहीं कर सकता। मैं इसे इस तरह से देख रही हूं कि उनमें से कुछ इसके लिए उधार लेते हैं। लोन चुकाने के लिए उधार लेना अच्छी बात नहीं है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर