home page

टैक्स जमा कराने में किंग खान अव्वल सेलेब्रिटी, खिलाड़ियों में विराट सबसे आगे

 | 
टैक्स जमा कराने में किंग खान अव्वल सेलेब्रिटी, खिलाड़ियों में विराट सबसे आगे


- टॉप 10 में सलमान, अमिताभ और धोनी भी शामिल

नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। सबसे अधिक इनकम टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में एक बार फिर बॉलीवुड के किंग खान अव्वल नंबर पर रहे हैं, जबकि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। फॉर्च्यून इंडिया ने देश के सेलिब्रिटी इनकम टैक्सपेयर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट में शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुका कर नंबर वन के पोजीशन पर पहुंचे हैं। दूसरे नंबर पर तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय का नाम है, जिन्होंने टैक्स के रूप में 80 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। सलमान खान टैक्स के रूप में 75 करोड़ रुपये जमा करवा कर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसी तरह बॉलीवुड के ऑल टाइम हिट अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये का टैक्स जमा करके सूची में चौथे स्थान पर हैं, जबकि क्रिकेट स्टार विराट कोहली 66 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान करके इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं। सबसे अधिक टैक्स जमा करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और ऋतिक रोशन के नाम भी टॉप 10 में शामिल हैं।

अगर सिर्फ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराया है। धोनी फिलहाल सिर्फ आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन विज्ञापनों के जरिए उनकी कमाई अभी भी जारी है। इसी तरह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान किया है। इसी तरह सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये और हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान किया है।

--------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक