home page

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आईसीएसआई के सदस्‍यों को देगा विशेष बैंकिंग सुविधा

 | 
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आईसीएसआई के सदस्‍यों को देगा विशेष बैंकिंग सुविधा


नई दिल्‍ली, 17 जनवरी (हि.स)। देश के सबसे बड़े लघु वित्‍त बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के सदस्‍यों के लिए विशेष बैंकिंग सुविधाओं को मुहैया कराने की घोषणा की है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शनिवार को आईसीएसआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत देशभर के कंपनी सचिवों के लिए विशेष रूप से तैयार बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड समाधान पेश किए जाएंगे।

बैंक ने एक बयान में कहा कि इस एमओयू का मकसद आईसीएसआई के सदस्यों को व्यापक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना और बैंक के भीतर कंपनी सचिवों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस साझेदारी के तहत आईसीएसआई के सदस्यों को विशेष रूप से तैयार चालू और बचत खाता सेवाओं और एक पेशेवर प्रासंगिक क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा। इसके लाभों को शासन, कार्य प्रबंधन और व्यक्तिगत वित्त की दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बैंक ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के लिए बैंक ‘जेनिथ क्रेडिट कार्ड’ भी पेश कर रहा है, जो हमेशा मुफ्त होगा और इसमें यात्रा संबंधी विशेष सुविधाएं तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज तक मुफ्त पहुंच शामिल होंगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर