home page

संवेदक पर मनमानी और धमकी देने का आरोप

 | 
संवेदक पर मनमानी और धमकी देने का आरोप


भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर में संवेदक पर मनमानी करने और धमकी देने का आरोप लगा है। शीतला स्थान चौक दिनेश्वर धाम मंदिर के पास वार्ड नंबर 46 में नाला निर्माण रुकने से स्थानीय लोग परेशान है। जब सौम्या आदर्श (अधिवक्ता) ने इस बात की जानकारी संवेदक से लेनी चाही तो उन्होंने फोन पर ही एफआईआर करने की धमकी दे डाली। उसके बाद सौम्या आदर्श द्वारा नगर आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

आवेदन में कहा गया है कि शहर के शीतला स्थान चौक दिनेश्वर धाम मंदिर भागलपुर इलाके में नाला निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से गड्ढा खोदकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन के अनुसार, 9 दिसंबर को संवेदक द्वारा अचानक रास्ता खोदकर छोड़ देने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं, जब अधिवक्ता ने संबंधित संवेदक से बातचीत की, तो उसने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा कि जो करना हो कर लें, नाला तभी बनेगा जब मेरा मन होगा। संवेदक की इस कथित धमकी और लापरवाही की वजह से करीब 100 मीटर आगे नाला निर्माण का काम भी प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरा नाला निर्माण होने से गंदगी फैल रही है और आमजन को आवागमन में भारी मुश्किल हो रही है।

अधिवक्ता सौम्या आदर्श ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर उपयुक्त दिशा-निर्देश देने की मांग की है, ताकि जनता हितों को ध्यान में रखते हुए नाला निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर