home page

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 | 
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


भागलपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को एआरटी सेंटर भागलपुर की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अभिलेश कुमार और वरीय चिकित्सक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा मौजूद रहे। दोनों विशेषज्ञों ने एड्स से बचाव जागरूकता और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना और इसके संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर