भागलपुर में लावारिश बैग से विदेशी शराब बरामद
भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता डिविज़नल रेलवे मैनेजर मालदा के मार्गदर्शन और असीम कुमार कुल्लू, डिविज़नल सिक्योरिटी कमिश्नर, मालदा की देखरेख में मालदा डिवीज़न की रेलवे सुरक्षा बल ने आज दो महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रूटीन चेकिंग के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने वेटिंग हॉल के पास घूमते हुए एक नाबालिग लड़के को देखा और ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत उसे बचाया। लड़का गलती से अपनी मंज़िल से आगे चला गया था, उसे सुरक्षित हिरासत में लिया गया और उचित देखभाल के लिए बाल संरक्षण मंथन, साहिबगंज को सौंप दिया गया।
एक अलग घटना में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 से एक लावारिस काले-नीले रंग का बैग बरामद किया, जिसमें 75 बोतलें विदेशी शराब थीं। जिनकी कीमत लगभग 13,780 रुपये थी। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ज़ब्त सामान आबकारी विभाग भागलपुर को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

