home page

पुण्यतिथि पर याद किए गए देहाती दुनिया के रचयिता आचार्य शिवपूजन सहाय

 | 
पुण्यतिथि पर याद किए गए देहाती दुनिया के रचयिता आचार्य शिवपूजन सहाय


बक्सर, 21 जनवरी (हि.स.)। देहाती दुनिया के रचयिता एवं हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर आचार्य शिवपूजन सहाय की 63वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव इटाढ़ी प्रखंड के उनवांस में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सिंह ने की, जबकि संचालन रजनीकांत गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी साहित्यिक कृतियों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके साहित्यिक योगदान को याद करते हुए उन्हें हिंदी नवजागरण का सशक्त लेखक बताया।

वरिष्ठ कवि धनु लाल प्रेमातुर ने कहा कि सहाय जी कवि, पत्रकार और उपन्यासकार थे। उन्होंने देहाती दुनिया, बिहार का विहार, वे दिन वे लोग, आदर्श मौजी और गोलमाल सहित अनेक गद्य-पद्य रचनाएं कीं। उनका जीवन साहित्य के प्रति निष्ठा का प्रतीक था और हिंदी व भोजपुरी दोनों भाषाओं पर उनकी मजबूत पकड़ थी। उन्हें 1960 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विपिन लाल, कपिल देव सिंह, जयमंगल प्रसाद, सुखदेव राय, श्याम नारायण पाठक, बबलू श्रीवास्तव सहित अनेक समाजसेवी, कवि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा