home page

नीति आयोग की टीम ने पीरपैंती प्रखंड का किया निरीक्षण

 | 
नीति आयोग की टीम ने पीरपैंती प्रखंड का किया निरीक्षण


भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। नीति आयोग की टीम ने शनिवार को जिले के पीरपैंती प्रखंड के विभिन्न विभागों और सरकारी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सेंट्रल प्रभारी ऑफिसर भागलपुर सह डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के प्रवीण रंजन ने पीरपैंती प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारी प्रखंड कार्यालय से शेरमारी हाई स्कूल पहुंचे, जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर, शिक्षक ओम यादव, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था, विद्यालय संचालन और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर संवाद किया। इसके बाद टीम पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंची, जहां स्वास्थ्य सेवाओं, उपलब्ध संसाधनों और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणब कुमार से सुझाव और राय ली गई। इसके पश्चात अधिकारी सीमानपुर पहुंचे, जहां मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण के तहत किसानों से मुलाकात कर योजनाओं के लाभ और उनकी उपयोगिता की जानकारी प्राप्त की।

सीमानपुर में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों को जाना। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति और जमीनी हकीकत का भी आकलन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर