home page

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो अपराधी गिरफ्तार

 | 
दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो अपराधी गिरफ्तार


भागलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में की गई जहां पुलिस ने सर्वेश कुमार को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्वेश हथियार लेकर गांव में घूम रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में सर्वेश ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से खतरे की वजह से वह अपने पास देसी कट्टा रखता था।

दूसरी बड़ी कार्रवाई सबौर थाना पुलिस ने की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुन्नीलाल साह शराब की तस्करी में शामिल है। सत्यापन के बाद टीम जब उसके ठिकाने पर पहुंची तो मुन्नीलाल साह को देसी शराब और एक मस्केट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि वह पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। इस पूरे मामले पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि अवैध हथियार और शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर