home page

बिहार केन्द्रीय चयन पर्षद की लिखित परीक्षा सात से 28 अगस्त तक, तैयारी पूरी

 | 
बिहार केन्द्रीय चयन पर्षद की लिखित परीक्षा सात से 28 अगस्त तक, तैयारी पूरी


पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा सात से 28 अगस्त तक छह चरणों में आयोजित होगी। सात अगस्त को पहली और 28 को आखिरी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 17,87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रत्येक तिथि में लगभग 2.5 से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों के 545 केन्द्रों पर आयोजित होगी।

केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद, पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के स्तर से सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें कड़ाई से स्वच्छ परीक्षा सम्पादन के लिए निर्देशित किया गया है।

जितेंद्र ने बताया कि राज्य के साईबर थाना एवं आर्थिक अपराध इकाई के स्तर से सोशल मीडिया आदि पर परीक्षा से संबंधित निगरानी प्रारम्भ की जा चुकी है। संदिग्ध बातों या व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस को परीक्षा एवं परीक्षा से पूर्व हॉस्टल, लॉज, कोचिंग सेन्टर एवं इसी प्रकार के अन्य संस्थान जहां अभ्यर्थियों एवं छात्रों आदि का जमावड़ा हो सकता है, पर निगरानी एवं आसूचना संकलन के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह