आपदा प्रबंधन विभाग में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
पटना, 1 दिसंबर (हि.स.)। आपदा प्रबंधन विभाग में सोमवार को सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में विभाग के संयुक्त सचिव मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संयुक्त सचिव के द्वारा आनुग्रहिक राशि, आपदा सम्पूर्ति पोर्टल, बिहार आधार ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क, पीएम केयर फंड, सीएम रिलीफ फंड, अंकेक्षण, उच्च न्यायालय में लंबित मामलों, राज्य आपदा मोचन बल, राज्य एवं जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, रिस्क मिटिगेशन रोडमैप, रोडमैप, आईडीआरएन पोर्टल तथा एनडीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा की गई तथा उनके शीघ्र निष्पादन हेतु महत्त्वपूर्ण निदेश दिए गए।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205
आपातकालीन सहायता नंबर: 1070 है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

