बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए चौबीस घंटे तैनात रहें चिकित्सक: डीएम
नालंदा, 6 दिसंबर (हि.स.)।नालन्दा में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीएम ने आज शनिवार को कार्यौ कि समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।
समीक्षा के क्रम में जिला में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जिले भर में सभी रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा चौबीस घंटे सातों दिन उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने निर्देश दिया है कि सदर अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक चिकित्सकों की उपलब्धतता से संबंधित कौन चिकित्सक ड्यूटी पर है यह रोगियों एवं उनके अभिभावकों को जानकारी के लिए पोर्टल पर चिकित्सक का नाम एवं मोबाईल नं० प्रदर्शित होते रहना चाहिए एवं किसी तरह की शिकायत के लिए संबंधित प्रभारी एवं सिविल सर्जन का मोबाईल नं० भी प्रदर्शित होते रहे ताकि आमजन को समस्या का निदान हो सके।
डीएम ने बताया कि सभी अस्पतालों में मरीजों के सुविधा के लिए अस्पताल में देय सुविधा का ट्रैकर प्रदर्शित करें एवं देय सुविधा सभी मरीजों को गुणवतापूर्ण सुविधा प्रदान कराएं। अस्पताल में दंत रोग से संबंधित सुविधा एवं पैथोलॉजिकल जांच से संबंधित कौन-कौन सी सुविधा दिया जा रहा है से संबंधित प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।
सभी अस्पतालों में चिकित्सकवार ओ०पी०डी० की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश दिया गयाहे कि अच्छाओ०पी०डी० करने वाले चिकित्सकों प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं एच आर पी एस को चिन्हित करते हुए को शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया गया है साथ में यह भी निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी गर्भवती महिलाओं को 102 एम्बुलेंस की सुविधा हर हाल में मिल सके।
प्रसव के समय मौत किस कारणों से हुआ है इसका शत्-प्रतिशत समीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। मृत व्यक्तियों को अस्पताल से घर जाने के लिए शत-प्रतिशत वाहन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सेवा को हर जरूरतमंदों और असहाय लोगों तक पहुंचना अनिवार्य रूप से करें ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

