home page

नालंदा जिले में एवोकाडो नर्सरी विकास को लेकर डीएम ने की समीक्षा

 | 
नालंदा जिले में एवोकाडो नर्सरी विकास को लेकर डीएम ने की समीक्षा


नालंदा, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में शनिवार को कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी नालन्दा की अध्यक्षता में कृषि विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं अन्य पहलूओं पर जिला कृषि पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। साथ ही पूर्व में दिये गए निर्देश के आलोक में भी विस्तृत समीक्षा भी की गई।

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी नालन्दा द्वारा अवगत कराया गया कि जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तेलहन योजनाओं के तहत तेल प्रोसेसिंग युनिट (परियोजना लागत का 33%, अधिकतम 9,90,000 रूपये प्रति इकाई) हेतु कुल 2 लक्ष्य प्राप्त है। जिसके लिए डीवीडी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल खोला जा चुका हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अविलंब इच्छुक एवं योग्य किसानों को चयनित करते हुए तेल प्रोसेसिंग यूनिट लगाना सुनिश्चित करें इससे जिले में रोजगार सृजन एवं औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।

डीएम के निदेशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी यंत्र निर्माता के साथ बैठक आयोजित की गई एवं सभी निर्मातागण से विस्तृत चर्चा भी गई ताकि जिले में यंत्र निर्माण का एक औधोगिक हब किस प्रकार बनाया जा सकें। इससे संबंधित आनेवाली महत्वपूर्ण बाधाओं से अवगत कराया।डीएम ने बताया कि संबंधित सभी यंत्र निर्मातागण का आगामी बैठक दिनांक 10 दिसंबर का नालन्दा उद्यान महाविद्यालय के सभागार में आयोजित करें। साथ ही बैठक में महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, जिला अग्रणी प्रबंधक अंचलाधिकारी को भी भाग लेने हेतु निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि खाद्य तेल-तेलहन योजना अन्तर्गत जिले में एक अच्छी एवोकाडो नर्सरी विकसित करना हैं। इस योजना के तहत जिसकी कुल लागत 20.00 (बीस) लाख रूपये है, जिस पर शत् प्रतिशत अनुदान देय हैं।

इस संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ हेतु जिले में एक अच्छे प्रगतिशिल एवं योग्य कृषक का चयन कर अग्रेतर कार्रवाई अविलंब करना सुनिश्चित करेंगे,ताकि योजना के लाभ से अच्छादित कृषक आर्थिक रूप से सबल बन सके ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे