home page

जेपीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों का टीम राष्ट्रीय एकता शिविर जबलपुर के लिए रवाना

 | 
जेपीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों का टीम राष्ट्रीय एकता शिविर जबलपुर के लिए रवाना


जेपीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों का टीम राष्ट्रीय एकता शिविर जबलपुर के लिए रवाना


सारण, 15 दिसंबर (हि.स.)। छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का दल सोमवार को विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय एकता शिविर जबलपुर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुआ।

विश्वविद्यालय परिसर सेु कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने चयनित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जय प्रकाश विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे तथा वहाँ से प्राप्त अनुभवों को अपने क्षेत्र और समाज के विकास में उपयोग करेंगे।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो हरिश्चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जय प्रकाश विश्वविद्यालय से कुल पाँच चयनित स्वयंसेवक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग करेंगे। यह शिविर आगामी 17 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक आदान– प्रदान के संदेश को सशक्त करेंगे प्रो हरिश्चंद ने बताया कि राजेंद्र कॉलेज, छपरा से रॉबिन, निकिता, स्वाति और सोनू तथा जगलाल चौधरी कॉलेज से रौशन का चयन इस शिविर के लिए किया गया है। ये सभी स्वयंसेवक शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों, समूह चर्चाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक गतिविधियों एवं राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर होने वाली कार्यशालाओं में सक्रिय सहभागिता करेंगे।

इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव प्रो अजित कुमार तिवारी, वित्त पदाधिकारी सुधांशु मिश्रा, एनएसएस पदाधिकारी डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ धनंजय कुमार सिंह, विवेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य और सफल सहभागिता की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार