एसएसबी का 20 दिवसीय सिलाई बुनाई प्रशिक्षण समापन पर समारोह का आयोजन
| Jan 19, 2026, 17:38 IST
अररिया 19 जनवरी(हि.स.)।
एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से बेला गांव में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बीस दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,जिसका सोमवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया।मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार ने कोर्स संबंधित जानकारी लेने के बाद सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।मौके पर प्रशिक्षुओं ने एसएसबी को धन्यवाद दिया और भविष्य में अन्य इस प्रकार के कोर्स चलाने का भी आग्रह किया। मौके पर बीओपी कमांडर गिरीश चंद्र और अन्य कार्मिकों के अलावे सरपंच रूबी कुशवाहा,प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

