home page

सेमीफाइनल में फारबिसगंज ने रोमांचक 1 रन से जीता

 | 
सेमीफाइनल में फारबिसगंज ने रोमांचक 1 रन से जीता


अररिया 18 जनवरी(हि.स.)।बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर फारबिसगंज हवाई फील्ड के मैदान में आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन एक के सेमीफाइनल में रविवार को खेले गए क्रिकेट प्रतियोगिता में भागलपुर और फारबिसगंज की टीम ने जीत दर्ज की।फाइनल में फारबिसगंज और भागलपुर को भिड़ंत होगी।

मैच की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के उप नेता डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने टॉस उछालकर की। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव जैन, प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ और खेल संयोजक निशांत गोयल ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

​खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधान परिषद के उप नेता डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि फारबिसगंज ली अकादमी स्कूल में क्रिकेट खेला करता था। आज क्रिकेट की तकनीक बदल गई है, पर खेल भावना वही है।उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए खेल के विकास के लिए हर संभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया।

रविवार को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला किशनगंज और भागलपुर के बीच हुआ। किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जवाब में भागलपुर की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बना लिए और 8 विकेट से मैच जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए हर्षित केडिया को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की।

​दूसरा सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर और फारबिसगंज के बीच खेला गया।सेमीफाइनल का दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा। मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर फारबिसगंज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। फारबिसगंज ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 134 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। फारबिसगंज ने यह मैच महज 1 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

मूलचन्द गोलछा एवं राजकुमार अग्रवाल ने मयूर दुगड़ एवं बादल मूंदड़ा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया।

​मौके पर मंच के प्रांतीय पदाधिकारी शरद कानोड़िया, अर्पित केशान,आकाश कन्दोई और राजीव टीब्रेवाल ने फारबिसगंज शाखा की टीम की सक्रियता की तारीफ करते हुए इसे एक सफल उत्सव बताया।

​अध्यक्ष गौरव जैन ने जानकारी दी कि क्रिकेट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला जायेगा।इस अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बछराज राखेचा, गोलछा ग्रुप के मूलचंद गोलछा और अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर