home page

सोनपुर मेला क्विज़ प्रतियोगिता के चौथे सप्ताह के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा

 | 
सोनपुर मेला क्विज़ प्रतियोगिता के चौथे सप्ताह के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा


पटना, 8 दिसंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला क्विज़ प्रतियोगिता के चौथे सप्ताह के तीन भाग्यशाली विजेता घोषित कर दिए गए हैं। इस सप्ताह मशरख के धर्मेंद्र कुमार और रवि सिंह तथा सोनपुर की पूजा कुमारी को विजेता चुना गया है।

एनआईसी के माध्यम से रैंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए तीनों लकी विनरों का चयन पूरी तरह पारदर्शी और कंप्यूटर आधारित तरीके से किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार, विजेताओं को सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जहाँ उन्हें प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के तहत जिला प्रशासन, सारण के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सोनपुर मेला की थीम से जुड़े प्रश्न प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन पूछे जा रहे थे। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों में से हर सप्ताह तीन लकी विनरों का चयन रैंडमाइजेशन के माध्यम से किया गया।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय सप्ताह के विजेताओं को पहले ही पुरस्कृत किया जा चुका है, जबकि चौथे सप्ताह के विजेताओं को अब मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

सोनपुर मेला से जुड़े ज्ञान, सहभागिता और उत्साह को बढ़ाने की दिशा में यह पहल बेहद सफल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त