home page

बिहार के 498 परीक्षा केंद्रों पर दारोगा भर्ती परीक्षा शुरु

 | 
बिहार के 498 परीक्षा केंद्रों पर दारोगा भर्ती परीक्षा शुरु


पटना, 18 जनवरी (हि.स.)। राज्यभर में बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) दरोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरु हो गई है। यह 21 जनवरी तक चलेगी,जिसमें 1799 पदों के लिए कड़ी सुरक्षा और 498 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें कदाचार रोकने के लिए ईओयू की नजर है और सभी जिलों के डीएम नोडल अधिकारी हैं।

परीक्षा का आयोजन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है। राज्यभर के 498 परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच परीक्षा जारी है। आयोग के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार पुलिस में रिक्त एसआई पदों को भरा जाएगा।

बीपीएसएससी ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलमुक्त बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और उड़न दस्ते लगातार औचक निरीक्षण करेंगे। आयोग ने बताया कि मुख्य परीक्षा का दूसरा चरण 21 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी