तिलावे नदी की धार में कल पुत्र व आज पिता का शव मिलने से सनसनी

सहरसा, 28 मार्च (हि.स.)।
जिले में सोनवर्षा राज थाना के लगमा पुल के पास तिलावे नदी की धारा में कल गुरुवार को एक अज्ञात बच्चे का शव रामद हुआ था। आज उससे थोड़ी दूरी पर ही उसके पिता महेश गुप्ता, ग्राम शाहपुर,थाना सोनवर्षा राज का शव नदी से बरामद हुआ है।
बीती रात सत्यापन के क्रम में पता चला था की शाहपुर गांव के महेश गुप्ता जिसकी पत्नी कुछ वर्ष पूर्व छोड़कर चली गई थी। वह अपने इकलौते बच्चे के साथ रहते थे।गत बुधवार की संध्या से ही अपने बच्चों के साथ घर से गायब थे। शुक्रवार की सुबह खोजबीन के क्रम में उसका भी शव बरामद हुआ है। शव को सदर अस्पताल सहरसा द्वारा विस्तृत पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेजा गया है । परिजन द्वारा डिप्रेशन में बच्चे के साथ आत्महत्या कर लेने की संभावना जताई गई है। थाना में कांड दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार