रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में समारोह आयोजित कर शिक्षकों का किया गया सम्मान

 | 
रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में समारोह आयोजित कर शिक्षकों का किया गया सम्मान


अररिया, 05 सितंबर(हि.स.)।

फारबिसगंज के रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओ तथा रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस.के. झा,अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पाठक,नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डी.के. साहू, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के पूर्व प्राचार्य डा. बी.एन. झा, फणीश्वर नाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र गुप्ता,मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक डॉ. संजय प्रधान, प्राचार्य राजेश रंजन, रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर शुभेंदु मुखर्जी, प्राचार्य मो. राशिद,सक्रिय सदस्य ललित जैन, अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह मौजूद थे।

मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक डॉ. संजय प्रधान द्वारा सभी अतिथियों को बुके एवं शाल ओढ़ा तथा उपहार देकर सम्मानित किया। निदेशक डॉ संजय प्रधान द्वारा श्री राजेश रंजन एवं सभी शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर