आरपीएफ ने अनाधिकृत वाहन प्रवेश पर तीन लोगों को हिरासत में लिया
सहरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए आरपीएफ द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।
बुधवार को स्पेशल अभियान के तहत गणतंत्र विशेष सुरक्षा अभियान चलाते हुए रेलवे सुरक्षा बल सहरसा द्वारा दो ट्रक, एक टेंपो को अमृत भारत रेलवे स्टेशन परिसर में अनाधिकृत प्रवेश के आरोप में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर दोनों ट्रक एवं एक टेंपो को जब्त किया गया।वही तीनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया गया।
पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा,आरक्षी निखिल कुमार, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा विशेष सुरक्षा अभियान चलाते हुए रेलवे सुरक्षा बल सहरसा द्वारा दो ट्रक, एक टेंपो को अमृत भारत रेलवे स्टेशन सहरसा के रेलवे परिसर में अनाधिकृत प्रवेश के आरोप में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर दोनों ट्रक एवं एक टेंपो को जप्त कर तीनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों और परिसरों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संदिग्ध गतिविधियों,अनधिकृत वाहनों और व्यक्तियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है।रेलवे सुरक्षा बल ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन या आरपीएफ को दें।अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए ऐसे सघन अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

