संस्कार भारती, उत्तर बिहार प्रांत द्वारा आयोजित मिथिला कला उत्सव-2025 की तैयारियां जोर-शोर से जारी
सहरसा, 6 दिसंबर (हि.स.)।
संस्कार भारती, उत्तर बिहार प्रांत द्वारा आयोजित किए जाने वाले मिथिला कला उत्सव-2025 को सफल बनाने की दिशा में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। आगामी 14 दिसंबर को मधुबनी के रिजनल सेकेंडरी स्कूल में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन उत्सव संयोजक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के आवास पर किया गया।
बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक की शुरुआत अतिथियों और समिति सदस्यों के परिचय के साथ हुई। उत्सव के सुचारू संचालन के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना व्यक्त की। संस्कार भारती के प्रांत सह- महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह उत्सव मिथिला की कला, संस्कृति, परंपरा एवं शिल्प का भव्य प्रदर्शन होगा, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में परिसर सजावट को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि रिजनल सेकेंडरी स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंच तक पूरे परिसर को पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग, मैथिल सजावट, आधारित कला और तोरण द्वारा सजाया जाएगा, ताकि आगंतुकों को मिथिला की सांस्कृतिक विरासत की वास्तविक झलक मिल सके। आयोजन स्थल पर आगंतुकों के लिए कला प्रदर्शनियों, शिल्प स्टॉलों के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे।
भवन सज्जा पर विस्तार से विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर की दीवारों को आकर्षक रंगों, सांस्कृतिक प्रतीकों और मिथिला की परंपरागत आकृतियों से अलंकृत किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों और छात्रों की टीम इस कार्य में अपना कौशल प्रस्तुत करेगी, जिससे उत्सव का वातावरण और अधिक जीवंत हो सके।बैठक में यह भी तय किया गया कि उत्सव के दौरान मिथिला पेंटिंग कार्यशाला, मिथिला साहित्य चर्चा, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, कला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल रहेंगे। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ मिथिला क्षेत्र के कला साधकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिला महामंत्री द्वारा बताया गया की यह मिथिला कला उत्सव का दूसरा वर्ष है, पहले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस उत्सव में सहरसा के कलाकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
बैठक में मिथिला कला उत्सव के सहसंयोजक सिंगापुर से अंजनी झा, मार्गदर्शक साहित्यकार प्रो शुभ कुमार वर्नवाल, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षिका चंदन दत्त,माला झा,ग्लोबल एक्सक्यूटिव हेड बीएफएम, यूएसए, सहरसा जिला महामंत्री रवि कुमार, सहरसा जिला मंचीय कला संयोजक राहुल गौरव, दरभंगा से पुरातत्व विद संस्कार भारती उत्तर बिहार के कला धरोहर संयोजक मुरारी झा,संस्कार भारती उत्तर बिहार सदस्य डॉ राजकुमार भारती, प्रो.अमित भारती, मधुबनी जिला संयोजक शैलेंद्र पाण्डेय, मिथिला चित्रकला के कलाकार संस्कार भारती मधुबनी सोनू निशांत, विनोद जी,फाइन आर्ट युवा कलाकार गोविंद जी, भू अलंकरण के उभरते युवा कलाकार अमरजीत,सामाजिक कार्यकर्ता गौरव, आदित्य,अविनाश, आनंद कुमार सहित अन्य उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

