home page

भारतीय रेल में यात्रियों को मिलेगा साफ और स्वच्छ लिनेन

 | 
भारतीय रेल में यात्रियों को मिलेगा साफ और स्वच्छ लिनेन


कटिहार, 30 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय रेल ने वातानुकूलित स्लीपर क्लास में यात्रियों के लिए साफ और स्वच्छ लिनेन उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। रेलवे ने लिनेन की गुणवत्ता में सुधार के लिए बेहतर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के दिशा-निर्देशों के साथ नए लिनेन सेट की खरीद की है।

इस संदर्भ में एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि रेलवे ने मशीनीकृत लॉन्ड्रियाँ स्थापित की हैं और लिनेन सामग्रियों की धुलाई के लिए मानक मशीनों और ब्रांडेड रसायनों का उपयोग किया जाता है। धुले हुए लिनेन वस्तुओं की गुणवत्ता की जाँच के लिए व्हाइटो-मीटर का उपयोग किया जाता है।

रेलवे ने लिनेन और बेडरोल से संबंधित शिकायतों सहित रेल मदद पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की निगरानी और उन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जोनल मुख्यालयों और मंडल स्तरों पर वॉर-रूम स्थापित किए गए हैं।

भारतीय रेल ने बेडरोल की पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग सहित भंडारण, परिवहन, लोडिंग और अनलोडिंग के लिए उन्नत लॉजिस्टिक्स पर भी जोर दिया है। वर्तमान निर्देशों के अनुसार, भारतीय रेल में प्रयुक्त कंबल हल्के होते हैं, धोने में आसान होते हैं और यात्रियों को पूर्ण आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए अच्छा इन्सुलेशन प्रदान करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह