आरोप पत्र गठित के बावजूद आरोपित शिक्षक पर नहीं हुई निलंबन की कार्रवाई
अररिया 08 दिसम्बर(हि.स.)।जिले के नरपतगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुरा झरकाहा में पीएम पोषण योजना से लेकर शैक्षणिक कार्यों में भारी अनियमितता को लेकर तत्कालीन प्रधान शिक्षक देवेंद्र कुमार पासवान के खिलाफ आरोप पत्र गठित किया गया।डीपीओ स्थापना के द्वारा आरोप पत्र गठित होने के बावजूद आरोपित शिक्षक पर अब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि उनके खिलाफ पीएम पोषण योजना,शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को नियमानुकूल नहीं चलाने का आरोप गठित किया गया था।
जिला शिक्षा कार्यालय के आदेश पर नरपतगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आरोप पत्र गठित प्रभारी प्रधान शिक्षक देवेंद्र कुमार पासवान को छह माह पहले वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपने का आदेश दिया था।लंबे समय तक टालमटोल के बाद उन्होंने प्रधान शिक्षक का प्रभार तो सौंप दिया,लेकिन गबन के मामले में निहित राशि जमा नहीं की गई।बावजूद इसके आरोपित शिक्षक पर शिक्षा विभाग की ओर से निलंबन की कार्रवाई अब तक नहीं किए जाने से शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा कुर्साकांटा,रानीगंज एवं अररिया के मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी कराया गया था,जिसमें भारी गड़बड़ी पाते हुए डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना ने तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार पासवान को शोकॉज़ किया था।इतना ही नहीं नरपतगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मंटू पासवान,छुतहर पासवान और अशोक कुमार के वरीय शिक्षक होने पर 2 जून 2025 को अपने पत्रांक 260 के माध्यम से तीन दिनों के भीतर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार विद्यालय के वरीय शिक्षक को देने का आदेश भी दिया था,जिस पर उन्होंने लंबे समय तक टालमटोल करने के बाद वरीय शिक्षक को प्रधान शिक्षक का प्रभार सौंप दिया।
डीपीओ स्थापना ने अपने ज्ञापांक 2161 दिनांक 31 जुलाई 2025 को उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित करते हुए सूचना दिया गया।बावजूद इन सबके आरोपी शिक्षक देवेंद्र कुमार पासवान ने अब तक गबन की राशि जमा नहीं की।विभागीय आदेश को धत्ता बताते हुए पीएम पोषण योजना,शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को नियमानुकूल नहीं चलाने वाले आरोपी शिक्षक देवेंद्र कुमार पासवान स्कूल में शिक्षक के पद पर बने हुए है।मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से बात करने की कोशिश की गई और उनके सरकारी मोबाइल संख्या 8544412208 पर कॉल की गई, लेकिन उन्होंने फोन तक रिसीव करना उचित नहीं समझा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

