युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सारण, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहाँ जखुआ गांव निवासी रोहित यादव नामक युवक जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
इस हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुकरेरा के पास सड़क जाम कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।
परिजनों का कहना है कि हत्या के पीछे साजिश है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुँचा और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों और संलिप्त लोगों की पहचान के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

