8 लाख से अधिक बच्चों को मिलेगी पोलियो से सुरक्षा
बेतिया, 8 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला को पोलियो मुक्त रखने के संकल्प के साथ, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पल्स पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडीएस) के तहत पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान 14 से 18 दिसंबर तक जिले भर में संचालित किया जाएगा।
इस अभियान को लेकर सोमवार को बेतिया समाहरणालय सभागार में डीडीसी और सिविल सर्जन के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान, 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 8,09,528 (आठ लाख नौ हजार पाँच सौ अठाइस) लक्षित बच्चों को पोलियो की जीवनरक्षक खुराक पिलाई जाएगी। घर-घर जाकर 1437 दल पोलियो की बूंद पिलाएँगे। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
1437 घर-घर भ्रमण दल गठित किया गया है, जो अभियान अवधि के दौरान प्रत्येक घर तक पहुँचकर यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे। 257 परिवहन दल (ट्रांजिट टीम) रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बड़े बाज़ारों और मुख्य चौराहों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रहेंगे, ताकि यात्रा कर रहे या इन स्थानों से गुज़र रहे बच्चों को भी खुराक दी जा सके। 6 मोबाइल दल विशेष रूप से दुर्गम (कठिन पहुँच वाले) और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 6 मोबाइल दलों का गठन किया गया है, जो दूर-दराज के गाँवों तक पहुँचकर छूटे हुए बच्चों को कवर करेंगे। 19 एकल कर्मी दल (वन मैन टीम) सभी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के बाहर आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने पश्चिम चंपारण के सभी अभिभावकों से विनम्र अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय महत्व के अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। सभी अभिभावक सुनिश्चित करें कि उनके 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 14 दिसंबर से शुरू हो रहे इस पल्स पोलियो अभियान के दौरान पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए। यह आपके बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, एसीएमओ डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह, एनसीडीओ, डीसीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ, डीपीएम, सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, डब्लूएचओ, पीसीआई, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

