home page

विद्यालय के नवनिर्मित भवन का मंत्री नारायण प्रसाद ने किया उद्घाटन

 | 
विद्यालय के नवनिर्मित भवन का मंत्री नारायण प्रसाद ने किया उद्घाटन


बेतिया, 11 दिसंबर (हि.स.)। नौतन प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय, धूम नगर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन गुरुवार को आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह में पहुंचकर मंत्री ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रक्रिया से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुदृढ़ आधारभूत संरचना आवश्यक है, इसलिए जहां भी भवनों में कमी या खराबी है, वहां तुरंत मरम्मत कराई जाएगी। उद्घाटन के दौरान लगी सूचना पट्टिका में अशुद्धियां देखने पर मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद ने नाराज़गी व्यक्त की।

इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को उचित सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है, इसलिए इस भवन में नियमित रूप से पठन-पाठन संचालित किया जाना चाहिए।

मंत्री नारायण प्रसाद ने स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन से विद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की.उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है, इसलिए सभी को मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

कार्यक्रम में बीडिओ शैलेंद्र कुमार सिंह, बीईओ रेयाज अहमद, मनोज पाड़े,‌ जिप सदस्य मनोज कुशवाहा,‌ संवेदक लक्ष्मण सिंह, एच एम रशमी वर्मा, जदयू अध्यक्ष अरूण कुशवाहा,एच एम सुरेश राम, अनिल राम, संजीत कुशवाहा, मुखिया अफरोज नैयर,मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, नित्यानंद शुक्ल, आशीष कुशवाहा उपेंद्र राम,उपस्थित रहे.उद्घाटन के साथ ही लोगों में नए भवन को लेकर उत्साह देखा गया और सभी ने उम्मीद जताई कि इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक