home page

जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) का सदस्यता अभियान शुरू

 | 
जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) का सदस्यता अभियान शुरू


भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले में रविवार को जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।

इस अभियान के तहत दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे। सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय, समानता और विकासशील भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की नीतियाँ आम जनता के हित में हैं और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का कार्य कर रही हैं। वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, नए लोगों को जोड़ने और आगामी राजनीतिक रणनीति को धार देने के उद्देश्य से यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य प्रखंडों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि टीम भावना और जनसमर्थन के बल पर पार्टी अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर