home page

सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक

 | 
सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक


भागलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा भवन सभागार में शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह, सिटी डीएसपी अजय चौधरी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं पूजा समिति की ओर से पप्पू यादव, देवशीष बनर्जी समेत शांति समिति और पूजा समिति के कई सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिले में सभी पर्व-त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, लगातार गश्त और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने आम जनता और पूजा समितियों से नियमों का पालन करने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर