home page

जीवन लंबा नहीं, महान होना चाहिए

 | 
जीवन लंबा नहीं, महान होना चाहिए


पश्चिम चंपारण(बगहा),6 दिसम्बर( हि.स.)l डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के शुभ अवसर पर बगहा अनुमंडल परिसर स्थित आंबेडकर के प्रतिमा पर, आंबेडकर प्रेमियों के नेतृत्व में माल्यार्पण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा रहें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि एक रोटी कम खाए- बच्चों को जरूर पढ़ाएंl

विशिष्ट अतिथि डीएसपी कुमार देवेंद्र ने कहा कि 'समानता का अधिकार सर्वोपरि' हैl वही शिक्षक तीरेंद्र राम ने कहा कि 'शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करोl

सभी अंबेडकर प्रेमियों ने बाबा साहब के चरणों में फूल अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन एवं नमन कियाl कार्यकर्म में मुख्य रूप से सिविल कोर्ट बगहा के पेसकार लालचंद राम , जय गोविंद पासवान , डॉक्टर दीपक राही , पूर्व विधान पार्षद राजेश राम, रामशंकर दूबे , प्रेम नारायण मिश्रा , दुर्गेश कुमार , शत्रुघ्न पटेल, राम रक्षा कुशवाहा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ताराचंद राम,प्रमोद कुमार, दिलीप राम, विकास मित्र वीरेंद्र राम ,पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र राम, राजेंद्र राम, सेवानिवृत शिक्षक लाल बच्चन राम, दीपक शुक्ला, शिक्षा सेवक राजेश राम,प्रशांत कुमार, हरिश्चंद्र राम आदि सैकड़ो अंबेडकर प्रेमियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा अंत में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर कार्यक्रम का समापन किया गयाl

हिन्दुस्थान समाचार/अरविन्द नाथ तिवारी l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी