जिलास्तरीय एसजीएफआइ शतरंज में 24 खिलाड़ी चयनित

 | 
जिलास्तरीय एसजीएफआइ शतरंज में 24 खिलाड़ी चयनित


किशनगंज,04सितंबर(हि.स.)। खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से जिला-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (SGFI) 2024-25 का आयोजन बुधवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायाम शाला में किया गया। इसके बालक एवं बालिका विभागों में 12-9 खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किए गए।

व्यवस्था सहयोगी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक, चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में नमन कुमार, रित्विक मजूमदार, रचित बियानी व शरद बियानी का चयन किया गया, जबकि बालिका वर्ग में पलचीन जैन, जयश्री प्रभा, सुहाना एवं सिद्धि सेठिया चयनित हुईं। वहीं अंडर-17 बालक आयु वर्ग में आयुष कुमार, शौर्य आनंद, लकी दास एवं दीपंकर बर्मन ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में कुमारी जिया, अन्वेषा बनर्जी एवं दृष्टि दिया प्रामाणिक अव्वल सिद्ध हुईं। अंडर-19 बालक आयु वर्ग में मो. अमानुल्लाह, शिवेश सिंह, भाष्कर दास एवं मो. अरहान आलम ने क्रमशः प्रथम से लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में तराशा कुमारी एवं रियाश्री ने शेष खिलाड़ियों पर अपना वर्चस्व सिद्ध किया।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार एवं खेल कार्यालय के मनीष कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निपुण मार्गदर्शन में निर्धारित सारे खेल कार्यक्रमों को संपन्न करवाया जा रहा है ताकि आसन्न राज्य-स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ीगण अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह