महत्वपूर्ण सत्र छोड़कर नेता प्रतिपक्ष का विदेश दौरे पर जाना दुर्भाग्यपूर्ण: कुंतल कृष्ण
पटना, 4 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा के महत्वपूर्ण सत्र को छोड़कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विदेश दौरे पर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहीं।
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव भी अब राहुल गांधी की राह पर चल चुके हैं। विधानसभा के सत्र को बीच में छोड़कर विदेश दौरे पर जाना गैर जिम्मेदाराना व्यक्तित्व का परिचायक है।
आगे उन्होंने कहा कि कुर्सी पाने के लिए इतनी आपाधापी थी। किसी तरह से सत्ता में काबिज हो सके इसके लिए सारे हथकंडे अपनाएं। जब जनता ने नेता विपक्ष जिम्मेदारी दी है तो राज्यपाल के अभिभाषण का जबाब ठीक से दिए बगैर अपनी जिम्मेदारी छोड़कर यूरोप भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां भी सुबहान अल्लाह। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को नमन है, जिसने ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों को सत्ता से दूर रखा। बढ़ी मुश्किल से नेता विपक्ष की जिम्मेवारी मिली है। लेकिन दोनों युवराज कितने गैर जिम्मेदाराना तरीके से विपक्ष की जिम्मेवारी निभा रहे हैं यह देश की जनता देख रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

