home page

जर्जर भवन में संचालित हो रहा सुगौली का आईसीडीएस कार्यालय

 | 
जर्जर भवन में संचालित हो रहा सुगौली का आईसीडीएस कार्यालय


पूर्वी चंपारण,11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड परिसर स्थित आईसीडीएस कार्यालय की हालत बेहद बदहाल है। जहां मुख्य रूप से महिलाओं का हीं आना होता है। वहां शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था आज तक नही हो सकी है।

यह भवन प्रखंड कार्यालय से सटा हुआ है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस भवन में यह कार्यालय पिछले दो दशक से चल रहा है वह भवन भी विभाग का अपना नही है। स्थिति यह है कि भवन की छत से परतें उखड़ कर गिर रही हैं,जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

कर्मचारियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे लगातार भय के साए में काम करने को मजबूर हैं। स्थानीय कर्मियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सवाल यह है कि क्या जिम्मेवार विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।तब विभाग की कुम्भकर्णी नींद खुलेगी।सीडीपीओ अंजना ने बताया कि भवन के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का होना जरूरी है।जो नदारद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार