फौजी वर्दी में एटीएम कार्ड बदलकर 14 हजार की ठगी, एक आरोपित गिरफ्तार
अररिया 21 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में फौजी वर्दी में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। फौजी वर्दी पहने ठगों ने युवक को झांसे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और 14 हजार रुपये निकाल लिए। हालांकि, पीड़ित की सतर्कता और ग्रामीणों की मदद से एक आरोपित को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए।
पीड़ित परवाहा के घीवहा वार्ड संख्या 3 निवासी 18 वर्षीय मो. सरवर पिता मो. निजाम ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि दोपहर करीब 3 बजे वह अपने पिता के नाम से जारी एटीएम कार्ड से रुपये निकालने एसबीआई एटीएम गया था। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति फौजी वर्दी पहनकर अंदर घुसे और पढ़ाई-लिखाई की बातें करते हुए उसे अपने झांसे में ले लिया। ठगों ने उससे गोपनीय पहचान संख्या पिन डालने और 14 हजार रुपये निकालने को कहा। इसी बीच चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और यह कहकर बाहर निकल गए कि मशीन में पैसा नहीं है।
कुछ देर बाद युवक को शक हुआ तो वह बाहर निकला। उसने देखा कि चार व्यक्ति सफेद रंग के मारुति चार पहिया कार संख्या एचआर15ई/9960 से दक्षिण दिशा की ओर भाग रहे हैं। पीड़ित ने मोटरसाइकिल से पीछा किया। कटहारा रोड के पास आरोपिताे ने कार से उसे धक्का मार दिया और फौजी कॉलोनी की ओर भागने लगे। इसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीणों की मदद से चार में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपिताें में दीपक, निवासी उजाला नगर, थाना मेहम, जिला रोहतक, राज्य हरियाणा है। पकड़े गए आरोपिताें और कार को फारबिसगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि फरार तीन आरोपिताें की तलाश जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अजनबी की मदद न लें, अपना पिन किसी को न बताएं और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

