home page

सोनवर्षा के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश सादा का किया गया भव्य नागरिक अभिनंदन

 | 
सोनवर्षा के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश सादा का किया गया भव्य नागरिक अभिनंदन


सहरसा, 15 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा सोमवार को जिला परिषद परिसर मे नव निर्वाचित सोनबरसा विधायक रत्नेश सादा पूर्व मंत्री बिहार सरकार का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

जिला परिषद के पूजा बैंकेट हाल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया एवं संचालन लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक को फूल मालाओं से स्वागत किए ।लोजपा एवं जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सोनबरसा विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रत्नेश सादा को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो के साथ स्वागत किए ।

मौके पर विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में सरकार को सत्तासीन कराने का सारा श्रेय आप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी ऊर्जावान साथियों को जाता है।इस प्रचंड बहुमत ने सरकार और निर्वाचित सभी सदस्यों की जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ा दिया है। वैसे भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सब के साथ सब के विश्वास पर न्याय के साथ काम कर ही रही है ।अब इस बिहार को एक नई ऊंचाई देने की काम सरकार करेगी। इसके लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जनमानस के आर्थिक सामाजिक शैक्षिक एवं रोजगार के लिए एक व्यापक कार्य योजना की आवश्यकता है। जिसे सरकार प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएगी ।

बिहार के इस प्रचंड बहुमत वाली सरकार में आम जनमानस के साथ सभी वर्ग के लोग अपने हित की संभावना देख रहे हैं।इस लिए सरकार पूरी सजगता के साथ सभी के लिए काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार