home page

लावारिस शव का संवेदना ने कराया अंतिम संस्कार

 | 
लावारिस शव का संवेदना ने कराया अंतिम संस्कार


अररिया 19 जनवरी(हि.स.)।

लावारिश शवों के अंतिम संस्कार कराने की दिशा में कार्य कर रही संस्था संवेदना की ओर से सोमवार को एक लावारिश शव का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में संवेदना की टीम ने पूरे सम्मान और धार्मिक रीति-रिवाज के साथ अंत्येष्टि कार्यक्रम को संपन्न कराया।

मौके पर संवेदना के अध्यक्ष रमेश सिंह,सचिव पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष एसके सोनू, करण कुमार पप्पू, शाहजहां शाद, राजेश राज, संजय रजक, रूबी कुमारी, दरोगा विजय कुमार, अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संवेदना के अध्यक्ष रमेश सिंह और सचिव पवन मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2018 से संस्था लगातार लावारिस और अज्ञात शवों के सम्मानजनक निपटान का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लाशों के आसपास से गुजरने से भी लोग कतराते हैं, वहां संवेदना के सदस्य निर्भीक होकर मानवता का धर्म निभाते हैं। इस कार्य में समाज के हर वर्ग का सहयोग मिलता है, जो हमें और मजबूत करता है।

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने संवेदना के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अज्ञात शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करना वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायक है। संवेदना के सदस्यों का मानना है कि इस सेवा कार्य से न केवल सामाजिक संदेश जाता है, बल्कि आत्मिक संतोष भी मिलता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर