home page

लोक अदालत के लिए चार बेंच गठित, प्रचार वाहन रवाना

 | 

दरभंगा, 10 दिसंबर (हि.स.)। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत आज की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत के लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना प्राथमिक लक्ष्य है और नालसा के “न्याय सबके लिए” अभियान को मजबूत किया जा रहा है। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बेंचों का गठन किया गया है, जिससे मामलों के त्वरित और सरल निष्पादन में सहायता मिलेगी।

उन्होंने आमजन से लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता, एसडीजेएम अनुराग तिवारी, सिविल जज रोहित कुमार गुप्ता सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra