सीए की परीक्षा में फारबिसगंज के अग्रवाल समाज के चार बच्चों ने सफल होकर रचा इतिहास



अररिया 07 जुलाई(हि.स.)।
फारबिसगंज के अग्रवाल समाज के चार बच्चों ने चार्टड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होकर माता पिता,शहर समेत जिला को गौरवान्वित किया।पहली बार एक साथ अग्रवाल समाज के बच्चों ने चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है।
इससे पहले इतनी संख्या में फारबिसगंज से सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित नहीं हुई थी।महेश अग्रवाल और संगीता अग्रवाल के पुत्र रौनक अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास में 340 अंक लाकर सीए फाइनल के दोनों ग्रुप की परीक्षा उत्तीर्ण की।
सुशील कुमार अग्रवाल और कविता अग्रवाल के पुत्र सार्थक अग्रवाल ने भी अपने पहले ही प्रयास में सीए फाइनल को दोनों ग्रुप की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता के नाम को रोशन किया।संजय अग्रवाल और अलका अग्रवाल की बेटी प्रियल अग्रवाल ने भी सीए फाइनल उत्तीर्ण की।
कमल केजरीवाल की पुत्री रितिका केजरीवाल 332 अंकों के साथ सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण की।एक साथ चार अग्रवाल समाज के बच्चों द्वारा चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल होने पर अजातशत्रु अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,अमन अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,जयकुमार अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल आदि ने बच्चों की कामयाबी पर उनके माता पिता के साथ बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर