home page

जिलाधिकारी अमन समीर की भावभीनी विदाई

 | 
जिलाधिकारी अमन समीर की भावभीनी विदाई


जिलाधिकारी अमन समीर की भावभीनी विदाई


सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। समाहरणालय में आज विदाई समारोह का आयोजन कर निवर्तमान जिलाधिकारी अमन समीर को उनके सफल और यादगार कार्यकाल के समापन पर विदाई दी गई।

इस अवसर पर उन्होंने जनता की सेेवा करने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि हम आप सभी के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है, जिसका सकारात्मक प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी, जिसके परिणामस्वरूप कई लंबित कार्य सफलतापूर्वक पूरे हुए।

उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और सहयोग की तहे दिल से सराहना की, जिनके बिना यह सफलता संभव नहीं थी। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जिलाधिकारी समीर ने आशा व्यक्त की है कि विकास की यह गति नए नेतृत्व में भी निरंतर बनी रहेगी। अमन समीर ने अपनी कार्यशैली से सारण के प्रशासन पर एक अमिट और सकारात्मक छाप छोड़ी है, जिससे उनकी विदाई जिले के लिए एक भावनात्मक क्षण बन गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार