बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो पर एफआईआर
दरभंगा, 10 दिसंबर (हि.स.)।
बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को शेरपुर स्थित नदियांमी घाट टोला में छापेमारी की। कार्रवाई सहायक विद्युत अभियंता सकरी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में की गई। जांच के बाद दो लोगों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।
कनीय विद्युत अभियंता तारडीह अनवर शाह कैसर ने इस संबंध में सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी के दौरान दोनों उपभोक्ताओं पर कुल 39,013 रुपए की दंडात्मक राशि निर्धारित की गई।
जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई:
1. सुनीता देवी, पति – बाबूलाल
2. सुकुमारिया देवी, पति – रामचंद्र सदा
छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता और कनीय अभियंता के साथ उमा शंकर सिंह, अशोक कुमार और मनमोहन कुमार शामिल थे।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

