बिहार के पूर्वी चंपारण में ईद-उल-मिलाद के मौके पर निकाली गई जुलूस
-पैगम्बर साहब समूची मानवता के लिए रहमत: मौलाना मलाल
पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड समेत अलग-अलग क्षेत्रों में पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन ईद-इल मिलाद बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
बताया गया कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म सन् 570 ईस्वी में मक्का के रेगिस्तान में हुआ था। वे समूची मानवता के लिए रहमत बनकर आए और अमन व शांति का पैगाम दिया। त्योहार को लेकर सुबह से ही गहमागहमी देखी गई। महादेव टोला से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलूस में छोटे-बड़े बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। शहर की प्रमुख सड़कों सहित मोहल्लों को रंग-बिरंगी झालरों और सजावट से सजाया गया।
मौलाना अब्दुल मलाल ने मौके पर कहा कि आज का दिन मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि, पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है। पैगम्बर साहब न केवल इस्लाम धर्म के, बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर आए थे। जुलूस और जश्न में मो इरशुदुल्लाह, नूरहोदा कुरैशी, अकरम रेजा, मो जैतुल्लाह, मोहसिन कमाल, मो अलीहसन, मो. अफरोज आलम, मोे शाबीर अनजारुल अंसारी, इमामूल अली, अफजल अली, एहतेशाम अली सहित बड़ी संख्या में बच्चे और नौजवान शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

