home page

धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

 | 
धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश


धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश


धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश


सारण, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत चल रहे धान खरीद कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन किसानों से धान क्रय किया गया है उन्हें दो दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से राशि का भुगतान किया जाए। उन्होंने यह भुगतान नियमित रूप से जारी रखने को कहा ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले की सभी पैक्स समितियों और व्यापार मंडलों को अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण रूप से क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है। शून्य उत्पादन प्रतिवेदित करने वाली 33 समितियों के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को सभी संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से पूर्ण रूप से जांच एवं सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। सभी क्रियाशील समितियों के साथ मिलर को अविलंब संबद्ध करने की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है जिससे धान अधिप्राप्ति के कार्य में अपेक्षित तेजी लाई जा सके।

जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति हेतु कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152- 245029 का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें। डीएम ने वरीय उप समाहर्त्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य अनुरूप शत- प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर पूर्ण निष्ठा से कार्य करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार