home page

एनईईटी छात्रा मौत मामले में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा : विजय कुमार सिन्हा

 | 
एनईईटी छात्रा मौत मामले में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा : विजय कुमार सिन्हा


पटना, 18 जनवरी (हि.स.)। पटना में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मामले में जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जिन लोगों पर उंगली उठ रही है, चाहे वे संचालन से जुड़े हों या किसी अन्य भूमिका में हों, उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने दोहराया कि बिहार में कानून का राज स्थापित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और कानून तोड़ने वालों को सबक सिखाना सरकार का दायित्व है।

पटना पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी में हुई चूक में सुधार किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से भी बातचीत हुई है, जिन्होंने आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या गैर-जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार पूरे घटनाक्रम की सतत निगरानी कर रही है।

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए और बिहार में रहकर जनता के मुद्दों पर काम करना चाहिए।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि तेजस्वी यादव यह बयान बिहार में रहकर दे रहे हैं या बाहर से। जब पत्रकारों ने बताया कि वे पटना लौट आए हैं, तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है, इसके लिए धन्यवाद।------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी