home page

बीज व खाद पर होगी कालाबाजारी तो कार्रवाई तय

 | 
बीज व खाद पर होगी कालाबाजारी तो कार्रवाई तय


बेतिया, 05 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड के ई–किसान भवन में शूक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख कृष्णदेव चौधरी ने की।

बैठक में किसानों ने खाद और यूरिया की किल्लत को प्रमुखता से उठाया। किसानों ने बताया कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर समिति के सदस्य और मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में हो रही यूरिया की संभावित कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके।

बैठक के दौरान गेहूं के बीज वितरण में हो रही अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाया गया। किसानों ने बताया कि कई जगह वितरण प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। इस पर कृषि पदाधिकारी नेहा राज ने कहा कि बीज वितरण की निगरानी हेतु उनके नेतृत्व में एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति पूरे वितरण कार्य की निगरानी करेगी, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर रोक लगेगी। वही प्रखंड प्रमुख कृष्णदेव चौधरी ने उपस्थित किसानों से कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में उर्वरक उपलब्धता वितरण प्रणाली स्टॉक प्रबंधन एवं सरकारी दरों के अनुपालन की समीक्षा करना था।

उन्होंने कहा सभी दुकानदार विक्रेताओं से कहा कि पॉक मशीन के माध्यम से ही बिक्री करें एवं बिक्री का अधटन वितरण पोर्टल अपलोड करें ऐसे नहीं करने पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई तय है। मिट्टी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा की मिट्टी जीवन का आधार है दुनिया की 95 प्रतिशत खाद्य पदार्थ मिट्टी पर निर्भर है अच्छी मिट्टी वही है जिसमें कार्बन सूक्ष्म जीव और जैविक पदार्थ पर्याप्त मात्रा में हो। जीव सदस्य असद राजा ने कहा की हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि मिट्टी की रक्षा करें ताकि फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी हो और किसान खुशहाल रहे और देश तरक्की करें ।

मौके पर सहायक बिज विश्लेषण संजीव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष छोटेलाल कुशवाहा, उपाध्यक्ष अरुण कुशवाहा,राजद प्रखंड अध्यक्ष नेक महम्मद अंसारी,मनोज कुमार,जीप सदस्य असद राजा,भानु प्रताप श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि नीरज कुमार बबलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक